
दिल की हर साज़ पे नाम तुम्हारा है,
मन की हर आवाज़ में नाम तुम्हारा है,
यूँ तड़पने की हमें आदत न थी,
ज़िन्दगी में कभी इबादत न की,
तुझे पाया तो खुशी से मगरूर
खोया भी तो एक दस्तूर होगा,
हमें किस्सा बनाना है या तेरा हिस्सा,
अब तो बस ये काम तुम्हारा है।
Do you like this poem?